नई दिल्ली. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 133.88 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। यह उपलब्धि ऐसे समय में है, जब देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर दहशत फैली हुई। IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने तो अपनी रिसर्च में कहा है कि ओमिक्रोन के चलते जनवरी, 2022 में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। वहीं डेढ़ लाख डेली कोविड केसेज के साथ तीसरी लहर का पीक फरवरी में आने की आशंका जताई गई है। देश में अब तक ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है।

देश में वैक्सीनेशन का हाल
पिछले 24 घंटों में 66,98,601 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 14 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 133.88 करोड़ (1,33,88,12,577) से अधिक हो गया है। यह 1,40,27,706 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 7,995 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,41,38,763 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.37 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास 15,000 से कम दैनिक नए मामलों की प्रवृत्ति को जारी रखते हैं जो पिछले 47 दिनों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

571 दिनों में सबसे कम मामले
पिछले 24 घंटे में 5,784 नए मामले सामने आए। यह 571 दिनों में सबसे कम है। भारत का सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 88,993 है, जो 563 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.26% हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,50,482 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 65.76 करोड़ (65,76,62,933) संचयी परीक्षण किए हैं। जबकि पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 30 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.58% बताई गई। पिछले 71 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 106 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 17.06 करोड़ डोज उपलब्ध
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 140.38 करोड़ से अधिक (1,40,38,75,650) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.06 करोड़ से अधिक (17,06,13,661) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

ओमिक्रोन को लेकर भविष्यवाणी
ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका की एक एक्‍सपर्ट की भविष्‍यवाणी चिंताजनक है। SACEMA की निदेशक जूलियट पुलियम के अनुसार भारत में ओमीक्रोन तेजी से फैल सकता है। 'द इकॉनमिक टाइम्‍स' से बातचीत में पुलियम ने कहा कि पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले ओमिक्रोन कहीं ज्‍यादा तेजी से संक्रमित कर रहा है।