नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में अब बायोटेक की कोवैक्सीन(Covaxin) लगवा चुके 12 साल या इससे अधिक उम्र के भारतीय यात्रियों को अब बिना रोक-टोक आने की परमिशन मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने  कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यानी अब कौवेक्सीन प्राप्त यात्री को पूर्ण टीकाकरण वाला माना जाएगा। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) से कोवैक्सीन को हरी झंडी मिलना अभी बाकी है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल एओ(Barry O'Farrell AO) ने इसकी जानकारी दी।  इधर, WHO ने कोवैक्सीन के संबंध में जरूरी डेटा मांगा है। डेटा या स्पष्टीकरण मिलने के बाद 3 नवंबर को बैठक की जाएगी।

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ के पार 
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,77,542 खुराक देने के साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ से अधिक (1,06,31,24,205) हो गया है, जो 1 नवंबर की सुबह 7 बजे तक का अनुमानित आंकड़ा है। यह टीकाकरण 1,06,32,634 सत्रों के जरिये किया गया है।

भारत में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 12,718 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,68,560 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.20 प्रतिशत है। पिछले लगातार 127 दिनों से लगातार 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 12,514 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,58,817 है, जो पिछले 248 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.46 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जांच क्षमता
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,81,379 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.92 करोड़ से अधिक (60,92,01,294) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है। वह भी पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और 63 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।