नई दिल्ली। कोविड 19 (Covid 19) से लड़ाई जारी है। देश में पिछले चौबीस घंटे में 90.27 लाख से अधिक लोगों को टीके (Vaccine) की डोज (Dose)दी गई। अब तक देश में 119.38 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of health and family care) ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 90,27, 638 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह तक 7 बजे तक 119 करोड़ 38 लाख 44 हजार 741 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए 

पिछले 24 घंटे के दौरान 10,264 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक 3 करोड़ 39 लाख 67 हजार 962 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 98.33 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9,119 नए मामले सामने आए हैं । देश में अभी 1,09,940 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.32 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 50 हजार 538 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 63 करोड़ 59 लाख 24 हजार 763 कोविड जांच की जा चुकी हैं। 

539 दिन में पहली बार इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या सबसे कम 

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19) के 9,119 नए मामले आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,44,882 हो गई है। वहीं, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,09,940 हो गई है, जो 539 दिन में सबसे कम है। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 396 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई। देश में लगातार 48 दिन से कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं। 151 दिन पहले तक इनकी संख्या 50 हजार प्रतिदिन थी। रोजाना नए मामलों की संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत है, जो पिछले 52 दिन से दो प्रतिशत से कम है।