नई दिल्ली. ये तस्वीरें भारतीय सेना(Indian Army) की ताकत को दिखाती हैं। ये तस्वीरें भारतीय वायु सेना(Indian Air Force) ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की हैं। भारत और इंग्लैंड की सशस्त्र-सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच पहली ट्राई-सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज 'कोंकण शक्ति 2021' 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। अरब सागर में कोंकण तट के पास हुई इस ज्वाइंट एक्सरसाइज का मकसद अपनी ताकतों को और बेहतर बनाना था। देखिए कुछ तस्वीरें..

first bilateral tri services maneuver in the Arabian Sea between the armed forces of India and the UK

चार दिनों तक चले इस अभ्यास में दोनों देशों के रक्षा बलों ने समुद्री अभियानों के सभी क्षेत्रों-वायु, सतह और जमीन में जटिल बहु-सेवा युद्ध अभ्यासों की एक सीरिज के माध्यम से एकजुट होकर काम किया। यानी जमीन-आकाश और जल में कैसे दुश्मनों को पराजित करना है, अभ्यास में इसे और मजबूत किया गया।

first bilateral tri services maneuver in the Arabian Sea between the armed forces of India and the UK

अभ्यास के दौरान लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमला, हेलीकॉप्टरों का क्रॉस कंट्रोल, सेना के जवानों के काम का बंटवारा, हवाई लक्ष्यों पर सटीक निशाना, एयर फोर्स और थल सेना के बीच बेहतर सामन्जस्य, हेलीकॉप्टर परेड के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास हुआ।

first bilateral tri services maneuver in the Arabian Sea between the armed forces of India and the UK

यूके (एफ35बी), भारतीय नौसेना (मिग 29के) और भारतीय वायु सेना (एसयू-30 और जगुआर) के लड़ाकू विमानों के साथ बड़े पैमाने पर रक्षा बलों को इस अभ्यास में शामिल किया गया। ये सभी जरूरत पड़ने पर संयुक्त समुद्री अभियान चलाने के लिए दोनों देशों के उच्च तालमेल, पेशेवर दक्षता और तत्परता को दर्शाते हैं।

first bilateral tri services maneuver in the Arabian Sea between the armed forces of India and the UK

इस अभ्यास ने दोनों देशों के रक्षा बलों को एक सहयोगात्मक भावना से एक दूसरे के साथ अपनी सबसे अच्छी चीजों और अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान किया जो विशेष रूप से जटिल और अप्रत्याशित वैश्विक सुरक्षा माहौल में महत्वपूर्ण है। दोनों नौसेनाओं के जहाजों के बीच पारंपरिक स्टीम पास्ट के साथ युद्धाभ्यास का समापन हो गया।

first bilateral tri services maneuver in the Arabian Sea between the armed forces of India and the UK

कोंकण शक्ति 2021 के इस सबसे महत्वाकांक्षी अभ्यास में भारतीय और यूके सशस्त्र बलों की सभी 3 सेवाओं का एक साथ प्रयोग एक अनूठी घटना रहा।