भुवनेश्वर, ओडिशा. दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयर फोर्स भारतीय वायुसेना(Indian AirForce) 8 अक्टूबर को अपनी स्थापना की 89वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर ओडिशा के सास्वत रंजन साहू ने 1360 माचिस की तीलियों का उपयोग करके वेस्टलैंड वापिती विमान(Westland Wapiti aircraft) की प्रतिकृति(replica) बनाई है।  PM नरेंद्र मोदी ने भी tweet के जरिये IAF को बधाई देते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं।

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks 

ओडिशा के सास्वत रंजन साहू ने भारतीय वायुसेना(Indian AirForce) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई देने यह अनूठा प्रयोग किया। सास्वत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वे अपनी भारतीय वायुसेना को अलग अंदाज में बधाई देना चाहते थे। इसके बाद यह प्रयोग किया।

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

सास्वत रंजन साहू ने बताया कि वेस्टलैंड वापिती विमान (Westland Wapiti aircraft) की प्रतिकृति(replica) बनाने में उन्हें 5 दिन का समय लगा। यह 33 इंच लंबा और 40 इंच चौड़ा मॉडल है।

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

सास्वत रंजन साहू द्वारा बनाई गई (Westland Wapiti aircraft) की प्रतिकृति(replica) सोशल मीडिया पर वायरल है। वे कहते हैं कि उन्हें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। इसे उन्होंने इस मॉडल के जरिये दिखाया है।

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना होने का गौरव रखने वाली भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) अपनी स्थापना का 89वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Defence Min Rajnath Singh) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने tweet करके बधाई दी है। बता दें कि IAF में करीब 14000 कर्मचारी/अधिकारी और जवान काम करते हैं। भारत के पास 1,820 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं।

(यह तस्वीर PM ने tweet की है)

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने भी tweet करके बधाई दी है। मोदी ने लिखा-वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।

(यह तस्वीर PM ने tweet की है)

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। स्वतन्त्रता (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। इसने 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

(यह तस्वीर PM ने tweet की है)

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) के बाद इसमें से "रॉयल" शब्द हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया। आज़ादी के बाद से ही भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों व चीन के साथ एक युद्ध में अपना योगदान दे चुकी है। भारत के राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के कमांडर इन चीफ होते हैं।  इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

(यह तस्वीर PM ने tweet की है)

Foundation Day of IAF, Odisha based man has made a replica Westland Wapit 'aircraft using 1360 matchsticks

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ram Nath Kovind) ने कहा-वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता और क्षमता साबित की है। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने पोषित मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।