Ganesh Laddu Auction In Hyderabad : देशभर में आज गणेश विसर्जन की धूम है। भक्त नम आंखों से बप्पा को विदाई दे रहे हैं इसी बीच हैदराबाद में गणेश लड्डू की नीलामी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पर 1.20 करोड़ में गणेश लड्डू की नीलामी हुई।
वायरल डेस्क। गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ। यह लाइन आपको आज देश के हर कोने में सुनाई देती मिल जाएगी। गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान लोगों की आंखें नाम है तो लोग भगवान से जल्द से जल्द आने की कामना कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में भगवान के कई स्वरूप देखने को मिले। कहीं भगवान चंद्रयान 3 पर बैठे दिखे तो कहीं सोने के दिखाई दिए। अपने गणेश चतुर्थी पर भगवान का प्रसाद तो जरूर चखा होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी प्रसाद की नीलामी होते देखी है? अगर नहीं देखी है तो आप देख लीजिए
27 लाख में बिका 21 किलो का लड्डू
दरअसल, हैदराबाद के प्रसिद्ध बालापुर गणेश पंडाल में हर साल भगवान को चढ़ाए जाने वाले लड्डू की नीलामी की जाती है। इस साल भी यह रिवाज कायम रहा और बालापुर लड्डू को रिकॉर्ड तोड़ 27 लाख रुपए में नीलाम किया गया। 21 किलो के इस लड्डू को तुर्कयमजल के दसारी दयानंद रेड्डी ने खरीदा है। पिछले साल यह लड्डू 24.6 लख रुपए में वीआर बिल्डर के वेंगेटी लक्ष्म रेड्डी ने खरीदा था। दयानंद रेड्डी ने कहा कि पिछले बार वह दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार उन्हें बप्पा का आशीर्वाद मिला है और वह यह लड्डू अपने माता-पिता को भेंट करेंगे। तो दूसरी ओर बंडलागुडा में लड्डू की नीलामी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। यहां के फेमस रिचमंड विला में 1.25 करोड़ में गणेश लड्डू की नीलामी हुई।
1994 से चली आ रही लड्डू की नीलामी की परंपरा
बता दें, बालापुर गणेश पंडाल में 1994 से लड्डू की नीलामी की जा रही है। सबसे पहले लड्डू को 450 रुपए में बेचा गया था।वहीं 2021 में इसकी नीलामी पर 18.9 लिख रुपए मिले थे। यह परंपरा बीते कई सालों में काफी लोकप्रिय हुई है और लोगों का इसके प्रति आकर्षण बढ़ा है। नीलामी से मिलने वाले पैसो को दान किया जाता है।
.
Last Updated Sep 28, 2023, 4:50 PM IST