नई दिल्ली. हैदराबाद में शादी करने वाले समलैंगिक कपल ने अपनी पहली डेट की दिल को छू लेने वाली कहानी शेयर की है। सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की एक पोस्ट के जरिए अपनी कहानी बताई। बता दें कि दोनों हैदराबाद में एक भव्य समारोह के दौरान शादी के बंधन में बंधे। इस कपल की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 

"मेरे माता-पिता को नहीं पता था कि मैं समलैंगिक हूं"
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने पहली डेट से लेकर इन लव बर्ड्स की शादी तक की पूरी कहानी बताई है। सुप्रियो और अभय ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया, अभय के साथ मेरी पहली डेट 7 घंटे से ज्यादा चली। कॉफी से शुरुआत हुई थी। उसके बाद हम कई तारीखों पर मिले। मैं उसके प्यार में था। लेकिन हम अलग-अलग हैं। हम दोनों पारिवारिक लोग हैं। अभय ने जल्द ही अपने माता-पिता को हमारे बारे में बताया। उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। 

सुप्रियो ने कहा, तब तक मेरे माता-पिता को मेरे यौन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे लगा कि वे नहीं समझेंगे। लेकिन अब मुझे प्यार हो गया था। इसलिए मैं उन्हें बताना चाहता था। मैंने मां को हैदराबाद बुलाया। मैंने उन्हें बैठाया और कहा, मैं समलैंगिक हूं और अभय मेरा साथी है। मां कहने से पहले एक पल के लिए बैठी और बोली, तुम मेरे बेटे हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं। फिर उसने हमें गले लगाया। उनकी मदद से मैं बाबा और अपनी बहन के पास गया। उन्होंने कहा, अगर आप खुश हैं, तो हम खुश हैं।

जैसे-जैसे हमारा रिश्ता आगे बढ़ा। मैं अभय को अपने पति के रूप में देखने लगी थी। लेकिन कानून हमारा साथ नहीं दे रहे थे। अप्रैल 2021 तक था जब हम कोविड पॉजिटिव हुए. अभय ने तब जिस तरह से मेरी देखभाल की थी। वह हैरान करने वाला था। तब मैंने प्रस्ताव दिया, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैंने उसे आश्वासन दिया, कानूनी कागजात कोई मायने नहीं रखते। हमारे पास हमारे परिवार का समर्थन है। पोस्ट को 418k से अधिक बार देखा गया और नेटिजन्स ने खूब प्रतिक्रिया दी।