सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमारे सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं जिन्हें देखते ही दिल दहल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मासूम बच्ची 10 सांपों से लिपटी हुई है।
वर्ल्ड। सांप या अजगर को देखते ही अच्छे से अच्छे बहादुर की हालत पतली हो जाती है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आप कहेंगे यह खेल डरावना है। लेकिन इस खेल को जो खेल रहा है उसके चेहरे पर स्माइल है, कॉन्फिडेंस है जैसे वह अजगर और सांपों का दोस्त हो । चलिए बताते हैं आपको डिटेल में इस वीडियो के बारे में।
क्या है वीडियो की हक़ीक़त
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काले रंग का सूटकेस बंद रहता है जैसे ही वह सूटकेस खुलता है उसके अंदर एक चार-पांच साल की मासूम बच्ची अजगरों के साथ लेटी हुई है इस तरह जैसे की यह खिलौने हो या फिर घर का कोई पालतू जानवर। बड़ी बात यह है कि यह बच्ची कई तरह के सांपों से लिपटी हुई है और उसे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। वह हंस रही है बिल्कुल नॉर्मल तरीके से बात कर रही है जैसे की यह सांप नहीं उसके रिश्तेदार या दोस्त हैं।
10 बॉल पाइथन से लिपटी है बच्ची
Snakemasterexotics के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें बच्ची सांपों के बीच में लेटी हुई है । इस बच्ची का नाम है एरियाना और उसके साथ 10 बॉल पाइथन नाम के सांप सूटकेस में मौजूद है। वीडियो पर अब तक 632000 व्यूज आ चुके हैं 5674 लोगों ने लाइक किया है और 104 कमेंट हैं।
अकाउंट पर ज्यादातर सांप के हैं वीडियो
हालांकि इस अकाउंट पर ज्यादातर सांपों के साथ की ही वीडियो है जैसे यह बच्ची सांपों के दरमियान पल बढ़ रही है और सांप इनके दोस्त हैं। अकाउंट के हर वीडियो में आपको एक अलग तरह का सांप दिखाई देगा और छोटे-छोटे बच्चे इन सांपों के साथ खेलते नजर आएंगे। ऐसा लगता है इस फैमिली में लोगों को सांप बहुत पसंद है और उन्होंने अपने घर में कई तरह के सांप पाल रखा है।
इंस्टा यूजर भी डर गए
इस वीडियो को देखकर ज्यादातर यूज़र ने अपनी नाराजगी ही जताई है। "किसी ने कहा यह खतरनाक खेल है" तो किसी ने लिखा बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ना करें" एक यूजर ने लिखा बच्चों को सांप से दूर रखें।फिलहाल वीडियो में मासूम बच्ची जिस तरह से सांपों से खेल रही है ऐसा लग रहा है सांपों से उसका पुराना रिश्ता है और यह सांप उसके दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें
साइकिल की पहिए से बनाया डाइनिंग टेबल! लोग बोले "ऐसे साइंटिस्ट को सब ढूंढ रहे हैं"...
Last Updated Feb 18, 2024, 7:38 PM IST