भोपाल में 5 महीने की बच्ची के पेट से जुड़वा भ्रूण निकले। इस खबर को सुनकर हर व्यक्ति हैरत में था । हालांकि भोपाल एम्स के डॉक्टर की टीम ने बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके बच्चे की जान बचा ली।

चार महीने से फूल रहा था बच्ची का पेट
भोपाल के सतना में एक 5 महीने की बच्ची का पेट पिछले 4 महीने से फूल रहा था। परिजनों के अनुसार बच्ची जब 15 दिन की थी तब पेट के एक हिस्से में सूजन दिखाई दी। परिजन सतना के एक डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने कैंसर की आशंका जताई और भोपाल एम्स ले जाने की सलाह दी। बच्ची एम्स में इलाज के लिए पहुंची और जांच में पता चला की बच्ची के पेट में उसका ही जुड़वा भ्रूण है जिसके चलते बच्ची की हालत गंभीर हो गयी।  बच्ची की हालत इतनी नाज़ुक थी कि डॉक्टर ने सर्जरी का फैसला लिया। 

भ्रूण का बन गया था सर और पैर
डॉक्टर ने बताया की भ्रूण की रीड की हड्डी सर और पैर बन गए थे, शरीर के दूसरे अंगों का विकास नहीं हो पाया। मेडिकल की भाषा में इसे फीटस इन फीटु कहते हैं। यह भ्रूण नसों, धमनियों के साथ बाएं गुर्दे और बाएं फेफड़े की झिल्ली से चिपका हुआ था जिसकी वजह से सर्जरी में दिक्कत आ रही थी। हालांकि 3 घंटे की सर्जरी के बाद 300 ग्राम का भ्रूण निकाला गया। बच्ची की स्थिति सामान्य है।

दुनिया में अब तक ऐसे 200 मामले आ चुके हैं
एम्स की सूचना के अनुसार इस तरह का मामला 5 लाख जिंदा बच्चों में से किसी एक में पाया जाता है और पूरी दुनिया में लगभग 200 ऐसे मामले देखने को मिले हैं। ऐसी घटना इसके पहले प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 29 जुलाई 2023 को आया था जब 7 महीने के बच्चे के पेट से 2 किलो का भ्रूण निकला था। 22 फरवरी 2023 को बस्ती में एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे के पेट में 8 हफ्ते का भ्रूण मिला। 2 नवंबर 2022 को रांची में 23 दिन की बच्ची के पेट से 8 भ्रूण निकले।