नई दिल्ली. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने  तमिलनाडु में बन रहे पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) की फोटो शेयर की है। ये देश का पहला  वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है। हाइटेक इंजीनियरिंग से बन रहे पंबन ब्रिज की कुछ फोटो सामने आई हैं। इस पुल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसे सितंबर 2021 तक पूरा किया जाना था, लेकिन कोविड के चलते देर हो गई। अब इसे पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2022 तक का है। आइए जानते हैं ब्रिज की क्या है खासियत और इससे क्या-क्या फायदे होंगे।  

indian railways first vertical lift sea bridge at rameswaram see photo of pamban bridge

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) के अनुसार मंडपम में नए 2.05 किलोमीटर के पंबन रेलवे पुल (Pamban railway bridge) का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा। ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु से जोड़ेगा। 

indian railways first vertical lift sea bridge at rameswaram see photo of pamban bridge

इस रेलवे ब्रिज की कुल लंबाई 2.07 किमी होगी और उन श्रद्धालुओं के लिए है जो रामेश्वरम की यात्रा करना चाहते हैं। रामेश्वरम के साथ धनुषकोडी की यात्रा पर जाने वाले यात्री भी इस ब्रिज का इस्तेमाल करेंगे और घंटों की यात्रा कुछ मिनटों में तय होगी।

indian railways first vertical lift sea bridge at rameswaram see photo of pamban bridge

इससे पहले भी पुराना पंबन ब्रिज था जो पंबन द्वीप को भारत के मुख्य हिस्से से जोड़ता है। आने वाले समय में पुराने पंबन ब्रिज बंद कर नया वर्टिकल लिफ्ट पंबन ब्रिज शुरू कर दिया जाएगा। पुल के निर्माण पर लगभग 280 करोड़ रुपये खर्च हो गे की उमीमद है। 

indian railways first vertical lift sea bridge at rameswaram see photo of pamban bridge

नए पंबन ब्रिज का निर्माण रेलवे विकास निगम लिमिटेड कर रहा है और यह देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी-ब्रिज होगा। नया पुल पुराने पंबन ब्रिज के समानांतर बनाया जा रहा है। पुल के निर्माण में अति आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

indian railways first vertical lift sea bridge at rameswaram see photo of pamban bridge

इस रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2019 में कन्याकुमारी में रखी थी। नया पंबन ब्रिज पंबन और रामेश्वरम के बीच रेल यातायात को बढ़ाएगा और ट्रेन के सफर का समय घटेगा। इस नए पुल में 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन बनाया गया है।