Viral video: अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कौन नहीं जानता। अपनी बातों से लेकर एक्शन तक चर्चा में रहने वाले ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में है।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं। आप सभी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में तो सुना ही होगा। अपने एक्शन और कारनामों के लिए चर्चा में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चर्चा में है यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक वायरल हो रहा वीडियो कह रहा है जिसमें वह कुल्फी बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कुल्फी बेचते दिखे डोनाल्ड ट्रंप !
अगर आप भी हैरत में है कि आखिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को कुल्फी बेचने की नौबत क्यों आन पड़ी तो हम आपको बता दें, यह वीडियो अमेरिका का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। जहां डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाला शख्स कुल्फी बेचते हुए दिख रहा है। इस बार उसने कोई कोट नहीं बल्कि पाकिस्तानी पठानी सूट पहना हुआ है। वहीं वीडियो वायरल होने पर पहली नजर में लोगों को विश्वास नहीं हुआ हालांकि बाद में पता लगा कि यह व्यक्ति डोनाल्ड ट्रंप का हमशकल है इसके बाद से वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए इस वीडियो को @TheFigen_आईडी द्वारा शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है अगर डोनाल्ड ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ होता-वही इस बारे में यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं यूजर्स का कहना है पहचानना मुश्किल है कि यह डोनाल्ड ट्रंप है या फिर उनका हमशक्ल। अन्य ने लिखा सच में यह हैरान करने वाला है इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं हालांकि इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें- छप्पर फाड़ के कमाए करोड़ो, पत्नी को भी नहीं बताया, 7 साल बाद खुद खोला राज कि कहां खर्च किए पैसे