इंदौर (मध्य प्रदेश). कहते हैं जब किसी का वक्त बदलता है तो उसके पीछे सिर्फ किस्मत ही नहीं उसकी दिन रात की मेहनत भी होती है। तभी वह कारोड़ों लोगों का आइडल बन पाता है। कुछ ऐसी ही काहनी मध्य प्रदेश इंदौर के रहने वाले 37 साल उद्योगपति मनीष डबकरा (industrialist Manish Dabkara) की। जो आईआईएफएल हुरून (IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021) की लिस्ट में अमीरों की सूची में 41वें नंबर पर है। उन्होंने 6 महीने में ऐसा कमाल किया है कि वह  1300 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक बन गए हैं। आइए जानते हैं इस युवा अरबपति की कामयाबी की कहानी...

Madhya Pradesh, industrialist Manish Dabkara from Indore ranks in Hurun India 40 and Self Made Rich list 2021

दरअसल, इदौर के रहने वाले उद्योगपति मनीष डबकरा को इस साल अमीरों की सूची में उन्हें 861वीं रैंक मिली है। क्योंकि उनकी कंपनी एनकिंग इंटरनेशनल-ईकेआई एनर्जी सर्विसेस (Enking International EKI Energy Services limited) लगातार फायदे में चल रही है, जिसने इस बार बीएसई की लिस्टिंग में छलांग लगाई है।

Madhya Pradesh, industrialist Manish Dabkara from Indore ranks in Hurun India 40 and Self Made Rich list 2021

बता दें कि बिजनेसमैन मनीष की कंपनी कार्बन क्रेडिट की सर्विस देती है। इसी साल अप्रैल माह में उनकी कंपनी 102 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बीएसई में लिस्ट हुई थी, महज छह महीने में ही कंपनी के शेयर में 32 गुना की तेजी आ चुकी है। आज के समय में इनके शेयरों की कीमत 3200 रुपए जा पहुंची है। 6 महीने पहले कंपनी की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ थी और आज के समय में यह नेटवर्थ 1300 करोड़ के पार हो गई है।

Madhya Pradesh, industrialist Manish Dabkara from Indore ranks in Hurun India 40 and Self Made Rich list 2021

शेयर के छलांग से मनीष को तो फायदा हुआ ही है, वहीं इन्हीं की कंपनी की बदौलत नगर निगम को भी करोड़ों को फायदा हुआ है।इन्हीं के चलते नगर निगम की कार्बन क्रेडिट इंटरनेशनल बाजार में इस बार आठ करोड़ रुपए में बिकी है। ऐसा करीब 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

Madhya Pradesh, industrialist Manish Dabkara from Indore ranks in Hurun India 40 and Self Made Rich list 2021

मनीष मूलरुप से एमपी के महू के रहे वाले हैं। उन्होंने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद इंदौर की  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एनर्जी विभाग से एमटेक किया। 2008 में उन्होंने  कार्बन क्रेडिट फील्ड में काम करना शुरू किया। इसी दौरान मनीष ने एनकिंग इंटरनेशनल नाम की कंपनी बनाई। 2021 में बीएसई में कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसिसे लिमटेड का आईपीओ लिस्टेड हुआ

Madhya Pradesh, industrialist Manish Dabkara from Indore ranks in Hurun India 40 and Self Made Rich list 2021

2021 में बीएसई में मनीष की कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसिसे लिमटेड का आईपीओ लिस्टेड हुआ है। इतने कम समया में उनकी कंपनी देश की टॉप कंपनियों में पहुंच गई है। बता दें कि आईआईएफएल की इस लिस्ट में कारोबारी विनोद अग्रवाल और सुनील चौरडिया को भी शामिल किया गया है।