भोपाल : मध्यप्रदेश (madhya pradesh)की राजधानी भोपाल (bhopal)में 'घर की इज्जत' के लिए एक अनोखी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे 'लोटा दौड़' नाम दिया गया। फांडा गांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी बहुओं  को सबक सिखाने के लिए उनकी सांस ने लोटा में पानी भरकर दौड़ लगाई। 100 मीटर की इस दौड़ प्रतियोगिता में 18 सासों ने हिस्सा लिया। इनमें से विजेता को उनकी ही बहू ने सम्मानित भी किया। आयोजन की खूब चर्चा हो रही है। इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने आसपास के गांव को लोग भी पहुंचे। सबने प्रशासन के इस आयोजन के पीछे की मंशा को लेकर तारीफ की। देखिए समाज को बदलने की प्रेरणा देने वाली तस्वीरें..

madhya pradesh, unique race for mother in laws in bhopal in a odf village

फांडा गांव के कई घर ऐसे हैं, जहां शौचालय तो है, बावजूद इसके बहुएं शौच के लिए बाहर जा रहीं हैं। पंचायत खुले में शौच मुक्त (odf)भी हो चुका है। फिर भी कुछ महिलाएं नहीं मान रही। ऐसी महिलाओं के लिए उनकी सास हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर 100 मीटर तक दौड़ीं।

madhya pradesh, unique race for mother in laws in bhopal in a odf village

दौड़ने वाली महिलाओं की उम्र 50-60 साल थीं। दर्शक दीर्घा में बहुएं और बेटियां बैठी रहीं। दौड़ पूरी होने के बाद सास ने विनिंग प्वाइंट पर पानी से भरा लोटा फेंका है। साथ ही संदेश दिया कि बहुएं जिंदगी भर खुले में शौच न जाएं। उनका कहना है कि खुले में शौच करने से शर्मिंदगी होती है। इसलिए हमने बाहर शौच जाना छोड़ दिया है। बहुएं बात नहीं मान रही थी, अब रेस में उतरकर उन्हें नसीहत दी।

madhya pradesh, unique race for mother in laws in bhopal in a odf village

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जो गांव ODF घोषित हो चुके हैं, उन गांवों में खुले में शौच जाने पर जागृति लाना था। दौड़ का आयोजन तीन राउंड में किया गया था। फाइनल राउंड के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता का चयन किया गया।

madhya pradesh, unique race for mother in laws in bhopal in a odf village

लोटा दौड़ में तीन महिलाओं को विजेता घोषित किया गया है। जीत की खुशी में बहुओं ने अपनी सास को फूलों की माला पहनाया है। फर्स्ट राधा प्रजापत, सेकंड मंजू प्रजापति और थर्ड अर्पिता प्रजापति रही हैं। इन्हें मेडल भी दिया गया है। भोपाल में पहली बार ऐसा किया गया है।

madhya pradesh, unique race for mother in laws in bhopal in a odf village

इस आयोजन के पीछे का मकसद गांव के लोगों में जागरूकता पैदा करना था। लोटा दौड़ के जरिए प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि खुले में शौच नहीं जाएं। शौच के लिए इज्जत घर में ही जाएं। सासों ने बहुओं को संदेश दिया है कि हमने अब खुले में शौच जाना छोड़ दिया है। गांव की महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सामाजिक संदेश देने वाली इस खास तरह की रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है।