मुंबई. अक्सर देखा जाता है कि परिवार में सबसे ज्यादा अनबन सास और बहु के बीच ही होती है। जिसके चलते घर में कलह बनी रहती है। लेकिन, महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो शायद इस रिश्ते में कभी किसी ने देखा होगा। यहां एक सास ने अपनी बहुओं को भगवान मानकर उनकी पूजा की। इतना हीं नहीं उनके पैर धोकर आर्शीवाद भी लेती हैं। 

maharashtra news most unique story of mother in law wirh daughter in law relationship in washim

दरअसल, सास-बहू के अनोखे रिश्ते की यह कहानी वाशिम शहर की है। जहां की रहने वाली सास सिंधुबाई अपनी दो बहुओं की गौरीपूजन के समय लक्ष्मी का रूप मानकर तीन दिन तक उनकी सेवा और पूजा करती हैं। वह ऐसा पिछले तीन से चार साल से कर रही हैं।

maharashtra news most unique story of mother in law wirh daughter in law relationship in washim

बहुओं को भगवान का रुप मानने वाली सास सिंधुबाई ने कहा कि पूरी साल बहुएं पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं। सबके बाद सोती हैं और सबके बाद खाना खाती हैं। इसके बाद भी अगर उनको आधी रात को एक आवाज लगाओ तो वह हर पल परिवार की सेवा के लिए खड़ी रहती है।

maharashtra news most unique story of mother in law wirh daughter in law relationship in washim

सास ने कहा कि बहु को घर की लक्षमी कहा जाता है। जिनके आने से परिवार में रौनक आती है। वह जब वह 12 महीनें सबकी देखभाल कर सकती हैं तो क्या मैं उनको तीन दिन पूज नहीं सकती।

maharashtra news most unique story of mother in law wirh daughter in law relationship in washim

वहीं बहू ने बताया कि हमारी सास हमें अपनी बेटी की तरह रखती हैं। अगर हर सास-बहू अपने आप को मां-बेटी मानकर चले तो उनके बीच कभी कोई झगड़ा ना हो।