लखनऊ. चंद्रयान 3 मिशन की लैंडिंग को लेकर पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल है।  चाहे स्कूल के बच्चे हो या फिर मंदिर मस्जिद हर जगह पूजा अर्चना हो रही है ।दुनिया भर की नजर चंद्रयान मिशन 3 पर टिकी हुई है। लेकिन क्या आपको पता है ऐसे बहुत से लोग हैं जो कभी चांद पर नहीं गए लेकिन उनकी प्रॉपर्टी चांद पर है। 

लखनऊ के मुजीब अहमद की है चांद पर प्रॉपर्टी 

लखनऊ के मुजीब अहमद जो कि मौलवीगंज में रहते हैं शहर के इकलौते बाशिंदे हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है। चांद पर जमीन खरीदने का प्रोसेस क्या है बताने से पहले हम आपको बता दें कि मुजीब अहमद कौन है जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है। मुजीब अहमद ने लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएट किया है उन्हें वर्ल्ड टूर का बहुत ज्यादा शौक है । उनके इसी शौक ने उनकी नौकरी सऊदी विमान में लगा दी। माय नेशन हिंदी से बात करते हुए मुजीब ने बताया कि वह अपने मामू के पास गए थे घूमने के लिए जहां सऊदी विमान सेवा दल्ला बरका में  उन्हें जब का ऑफर मिला और उस नौकरी को मुजीब ने स्वीकार कर लिया।

 

बिना ब्रोकर और ठेकेदार के ज़मीन खरीदी जाती है चांद पर 

चांद पर जमीन खरीदने के प्रक्रिया के बारे में मूजीब बताते हैं कि इस पूरे प्रोसेस में ना तो कोई ठेकेदार होता है ना कोई ब्रोकर होता है सारी फॉर्मेलिटी ऑनलाइन पुरी की जाती है मुजीब ने अपनी जमीन लूनर एस्टेट डॉट कॉम  वेबसाइट से खरीदी थी जहां क्रेडिट कार्ड के जरिए चांद पर सीधे जमीन खरीदी जा सकती है। मुजीब कहते हैं यह बड़े ही गर्व की बात है कि आज चंद्रयान-3 मिशन को  लखनऊ की बेटी ऋतु करिधाल लीड कर रही है, और साथ में इस बात की खुशी भी है की चांद पर मेरी अपनी भी जमीन है।

फतेहपुर के डिकेश कुमार की है चांद पर ज़मीन 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले डिकेश कुमार ने भी चांद पर जमीन खरीदी है। डिकेश कहते हैं सुशांत सिंह की मौत के बाद मुझे चांद पर जमीन खरीदने की बात चली थी और उसके बाद मैं इस कोशिश में लग गया कि कैसे चांद पर जमीन खरीदी जा सकती है। फिर मुझे पता चला की ऑफिशल वेबसाइट लूना समिति के जरिए चांद पर जमीन खरीदी जा सकती है डिकेश को चांद की नागरिकता भी मिल गई है।

 

प्रशांत की है चांद पर ज़मीन 

इटावा जिले के जसवंत नगर में रहने वाले प्रशांत यादव ने भी चांद पर जमीन खरीदी है । उन्होंने अमेरिका की लूना समिति यूनाइटेड स्टेट से अपने पिता के नाम पर चांद पर जमीन खरीदी है। प्रशांत ने अपने पिता अनिल के नाम पर ज़मीन खरीदी है। 

 

गौरव गुप्ता का है चाँद पर एक एकड़ का प्लाट 

आगरा के गौरव गुप्ता ने चांद पर एक एकड़ का प्लॉट खरीदा है। गौरव सुशांत सिंह राजपूत के बहुत बड़े फैन हैं और जब उन्हें पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है तो उन्होंने भी इस पूरे प्रक्रिया को चेक किया और उन्हें पता चला कि शाहरुख खान टॉम क्रूज़ समेत दुनिया भर में कई लोग हैं जिनका चांद पर प्लॉट है 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद गौरव ने 55000 में चांद पर जमीन खरीदी।

 

सत्यम सम्राट ने चांद पर जमीन खरीदी है

कुशीनगर जिले के तमकुही निवासी सत्यम सम्राट ने भी चांद पर जमीन खरीदी है सत्यम ने यह जमीन अपने माता-पिता को उनकी शादी की 26वीं सालगिरह पर उपहार में दिया था। सत्यम ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नमक अमेरिकी संस्था के जरिए चांद पर जमीन खरीदी वह संस्था की वेबसाइट पर गए और बताए गए ऑप्शन के अनुसार एक एकड़ जमीन खरीदा।

सत्यम सम्राट ने चांद

 

कौन है चांद का मालिक 

चांद पर जमीन बेचने का दावा  कई कंपनियां करती हैं जिसमें लूना सोसायटी इंटरनल, लूनर लैंड्स रजिस्ट्री, लूनर स्टेट वगैरा है। मौजूदा वक्त में चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत 3075 है लोगों के मन में यह सवाल भी उठना है कि आखिर चांद का मालिक कौन है?? कुछ लोगों ने शौक की वजह से चांद पर जमीन लिया लेकिन कुछ लोग तो फैशन के नाम पर अब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट भी करने लगे हैं।

​​ये भी पढ़ें 

Chandrayaan-3 की कामयाबी के लिए लखनऊ में बच्चों ने पढ़ी नमाज़...