टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2020) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल (Indian contingent) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खास मुलाकात की।
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2020) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल (Indian contingent) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खास मुलाकात की। इस दौरान एथलीटों से मिलने पीएम एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है। आइए आपको दिखाते हैं उनकी फोटोज...
नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) को पीएम मोदी शाब्बाशी देते हुए। उन्होंने इस खेल आयोजन में सिल्वर मेडल जीता है।
पीएम की कृष्णा नागर के साथ मेडल पे चर्चा। कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएच6 फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चू मान को मात दी और गोल्ड मेडल जीत लिया है।
बता दें कि इस बार टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीते है। जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
इस बार भारत में एक अपना सबसे बड़ा 54 एथलीट का दल टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए भेजा था, जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को इस खेल आयोजन में इतिहासिक जीत दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे पैरालंपिक के दौरान फोन पर एथलीट से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया था और जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई भी दी थी। भारत लौटने के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
Last Updated Sep 9, 2021, 6:34 PM IST