बिहार में एग्जाम में नकल होने की खबरें आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन इस वक्त बिहार में बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स के पेपर की आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपकी हंसी भी छूट जाएगी और दिमाग में यह बात जरूर आएगी की कोई एग्जाम की सीट पर अपने दिल का हाल कैसे लिख सकता है।



फिजिक्स के पेपर में इश्क की दास्तान
दरअसल बिहार के बोर्ड एग्जाम में ज्योति नाम की एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के पेपर में प्यार और मोहब्बत की कहानी लिख डाली है जिसे पढ़ कर टीचर्स भी हैरान है स्टूडेंट भी।  और अब जब यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो यूजर भी मजे ले रहे हैं। ज्योति ने अपनी आंसर शीट के पहले पढ़ने पर इमोशनल बातें लिखी हैं स्टूडेंट ने सवाल के जवाब में टीचर को बताया कि "उसके फादर की मौत 10 दिन पहले हो गई थी इस वजह से उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है और उसने रिक्वेस्ट किया है कि उसको पास करवा दिया जाए, दूसरे सवाल में छात्रा ने ओमीय और अनोमीय तत्व किसे कहते हैं को भी प्यार से परिभाषित करते हुए लिखा है जिस तरह प्यार जल्दी नहीं होता लेकिन जब होता है तो जबरदस्त होता है इसे अनोमीय तत्व कहते हैं।


यूजर ने लिखे फनी कमेंट
आंसर शीट में ज्योति ने एग्जामिनर से यह प्रॉमिस भी किया है कि वह आगे दिल लगाकर पढ़ाई करेगी। अब यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और यूजर इस आंसर शीट को देखकर खूब फनी कमेंट्स लिख रहे हैं । bihar.trend अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है जिस पर एक यूजर ने लिखा काश मेरे लिए भी कोई ऐसा लिखता एग्जाम में। एक दूसरे यूज़र ने लिखा 2017 में मैं भी अपनी आंसर शीट में प्यार की कहानी लिखी थी।



ये भी पढ़ें

मज़ेदार वायरल वीडियो- लोग बोले "एंबेसडर" है या "बुलबेसडर"...