स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर किसी भी चीज को ट्रेंड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इस समय पूरी दुनिया में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का क्रेज सबसे ज्यादा है, तो इसका इसका असर फेसबुक पर भी नजर आया। 23 जुलाई से 8 अगस्त के टाइम पीरियड के दौरान फेसबुक (facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) का डेटा सामने आया है जिसमें भारतीयों ने सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है और सोशल मीडिया का यूज सबसे ज्यादा किया है। जी हां ओलंपिक के दौरान फेसबुक पर सबसे ज्यादा इंगेजमेंट भारत की रही और दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) बनें। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक 2020 का क्रेज नजर आया...
23 जुलाई से 8 अगस्त के टाइम पीरियड के दौरान फेसबुक (facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) का डेटा सामने आया है जिसमें भारतीयों ने सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है और सोशल मीडिया का यूज सबसे ज्यादा किया है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल 7 मेडल जीते हैं जिसमें एक गोल्ड दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। लेकिन सोशल मीडिया इस्तेमाल पर अगर भारत को कोई मेडल दिया जाए तो वह गोल्ड ही होगा। दरअसल, भारत में टोक्यो ओलंपिक के दौरान फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है इस मामले में उसने अमेरिका, ब्राजील और फिलिपिंस को तक को पीछे छोड़ दिया है।
टोक्यो ओलंपिक के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल की अगर बात की जाए तो फेसबुक पर सबसे ज्यादा इंगेजमेंट भारत की रही। उसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा। तीसरे नंबर पर ब्राजील, चौथे पर फिलिपिंस और पांचवें पर मेक्सिको रहा।
इसके अलावा ओलंपिक के इतिहास में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा facebook पर सबसे ज्यादा मेंशन किए जाने वाले एथलीट्स में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स का है, जो मेंटल हेल्थ के चलते इस बार कई खेलों में भाग नहीं ले पाई थीं।
सोशल मीडिया पर इमोजीस का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा है। किसी भी तरह की इमोशंस दिखाने के लिए हम इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। ओलंपिक के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल रेड हार्ट इमोजी का किया गया। इसके अलावा क्लैपिंग हैंड दूसरे और खुशी के आंसू वाले फेस का यूज तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बार किया गया।
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक किया गया। लेकिन इस दौरान 7 अगस्त सबसे ज्यादा इंगेजमेंट वाला दिन रहा। इस दिन भारत ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा बास्केटबॉल में अमेरिका ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस दिन सबसे ज्यादा चर्चा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की गई।
फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी टोक्यो ओलंपिक का क्रेज नजर आया। दुनिया भर की एथलीट्स को इस दौरान 7.5 करोड़ फॉलोअर्स मिले फॉलोअर्स बढ़ने की लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका की सिमोन बाइल्स है वहीं दूसरे नंबर पर भारत की नीरज चोपड़ा के फॉलोअर्स की संख्या सबसे ज्यादा बड़ी है।
बता दें कि नीरज चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर कुल फॉलोअर्स की संख्या अब 3.2 मिलियन हो गई है। वहीं, पीवी सिंधु के 2.5 मिलियन, लवलीना बोर्गोहेन के 124K, रवि दहिया के 1.9K, बजरंग पुनिया के 431K और मीराबाई चानू के 774K फॉलोअर्स हैं।
Last Updated Aug 10, 2021, 4:35 PM IST