गुवाहाटी। दुनिया हाईटेक हर किसी के लिए हो रही है चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब हो। कुछ लोग मेहनत करके कमाने की कोशिश पूरी जिंदगी करते हैं और कुछ है जो भीख मांगना पसंद करते हैं।अब ऐसे ही एक भिखारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो क्यू आर कोड लेकर सबसे भीख मांग रहा है । इस भिखारी का नाम लोगों ने डिजिटल भिखारी रख दिया है।


डिजिटल भिखारी
शहर कोई भी हो भीख मांगने वाले हर जगह मिल जाते हैं कुछ लोग भीख मांगने वालों को भीख दे देते हैं और कुछ लोग कैश न होने का बहाना कर देते हैं। लेकिन एक ऐसा शख्स है जो पूरे धड़ल्ले से भीख मांगता है और उसके सामने आप बहाना भी नहीं कर सकते कि आपके पास कैश नहीं है क्योंकि उसने इसका तोड़ निकाल लिया और वह क्यू आर कोड लेकर  भीख मांग रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह भिखारी आंखों की दिक्कत से जूझ रहा है और क्यूआर कोड लेकर सबसे भीख मांग रहा है। इसी बीच ये एक कार के पास जाता है और मदद की गुहार लगाता है कार सवार भीख मांग रहे हैं शख्स को ₹10 भेजने के लिए कर कोड स्कैन करता है । दूसरे ही पल यह भिखारी अपना फोन कान के पास लगता है और जब इस मैसेज मिलता है कि से ₹10 मिल गए हैं तो वह संतुष्ट हो जाता है। कर सवार उससे पूछता है कितने पैसे आए तो वह बताता है कि ₹10 आए हैं ।इस भिखारी की हरकत पर कुछ लोगों को बहुत गुस्सा आया तो कुछ लोगों ने इसका नाम डिजिटल भिखारी रख दिया है।


गौरव सोमनानी नाम के अकाउंट में इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा है "डिजिटल बेगर इन गुवाहाटी", लोगों ने इस वीडियो पर बड़े मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा मोदी गवर्नमेंट की दो उपलब्धि यूपीआई और जनधन अकाउंट। वहीं एक यूजर ने लिखा गजब दिमाग है भाई।

ये भी पढ़ें

"खुशी का ठिकाना ना रहा" मुहावरे का अर्थ सुनकर माथा पीट लेंगे...