इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केक की थीम देखकर आपको उल्टी आ जाएगी। दरअसल इस केक की थीम है पोट्टी और इसे देखकर केक लवर बहुत नाराज हो रहे हैं।

मुंबई। केक किसे नहीं अच्छा लगता है बच्चे हो बड़े हो बूढ़े हो सभी को केक पसंद आता है। पहले केक में सिर्फ अलग-अलग फ्लेवर आता था लेकिन आप केक में डिजाइन, कैटेगरी और थीम चॉइस करने के ऑप्शन होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा केक दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर शायद आप केक खाना ही छोड़ दें।

यह केक है या पॉटी
इंस्टाग्राम पर chefanil91 नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें केक बनाने का तरीका दिखाई जा रहा है लेकिन जो केक बन रहा है उसे देखकर उल्टी आ जाएगी क्योंकि इसके को पोट्टी की तरह बनाया जा रहा है। अब केक के शौकीन इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

View post on Instagram
 

 

केक लवर्स हुए नाराज
वीडियो पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा views आ चुके हैं 14000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लेकिन लोगों को इस वीडियो पर गुस्सा आ रहा है।  एक यूजर ने लिखा "अरे भाई यह नकली होगा फिर भी खाने के लिए मन नहीं करेगा" एक दूसरे यूज़र ने लिखा इसे देखकर अब कोई केक  भी नहीं खाएगा कोई। एक यूजर ने लिखा ऐसी क्या मजबूरी थी जो इस केक को बनाया।

ये भी पढ़ें

मोबाइल का ऐसा नशा - डिटर्जेंट की जगह हार्पिक डालकर धोता रहा कपड़ा...