सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फ्रिज के पीछे एक खतरनाक कोबरा छुप कर बैठा हुआ है और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो कोबरा फुंकारने लगा।

अहमदनगर।दुनिया में सबसे सुरक्षित अगर कोई जगह होती है तो वह होती है इंसान का घर। घर के किसी भी हिस्से में आप चिंता मुक्त होकर सो सकते हैं बैठ सकते हैं लेकिन सोचिए अगर इस घर में आपके लिए कहीं कोई खतरा हो तो आप क्या करेंगे। एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।


फ्रिज के पीछे बैठा था कोबरा
इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फ्रिज के पीछे के जाल में एक कोबरा छिपा बैठा हुआ था जब इस कब्र को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह हमला करने लगा कभी कोबरा फ्रिज के नीचे की ट्रे में घुसने की कोशिश करता तो कभी फुंकारता। बड़ी मुश्किल से इस कोबरा को रेस्क्यू किया गया।

View post on Instagram

लोगों ने दिए रिएक्शन
वीडियो को अब तक 173000 लोगों ने लाइक किया है। कुछ यूजर इस पर हर हर महादेव लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा भाई थोड़ा केयरफुल काम करना। एक दूसरे यूज़र ने लिखा नया डर अनलॉक हुआ है।


ये भी पढ़ें

गुलाब जामुन की हालत देख लोग बोले- नर्क में ऐसे लोगों के लिए कड़ाही तैयार है...