सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक ट्रैफिक पुलिस साईकिल वाले की नंबर प्लेट ढूंढता है चालान काटने के लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा और लोग ट्रैफिक पुलिस का मज़ाक बना रहे हैं।
मुंबई। अभी तक आपने सूना होगा की नंबर प्लेट न होने पर, हेलमेट न लगाने पर , रॉंग साइड से आने पर बाइक, कार ऑटो या कोई भी ऑटोमोबाइल वाहन का चालान काटा जाता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है की नंबर प्लेट न होने पर साइकिल का चालान कटा हो। चलिए आपको एक वीडियो दिखाते है जिसे देख कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
साइकिल का चालान
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस एक साइकिल वाले का चालान काटने के लिए रोकता है जिस पर नंबर प्लेट नहीं होती है। तभी पुलिस वाले को रियलाइज़ होता है की ये बाइक नहीं साइकिल है। और इस घटना के दौरान कोई वीडियो बना लेता है और वायरल कर देता है।
लोगों ने दिए फनी रिएक्शन
इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा गरीब आदमी ने नई साइकिल खरीदी थी , बस इसीलिए दुनिया को आग लग गयी। एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा नंबर प्लेट पर नंबर देख कार चालान काटो। एक ने लिखा कुछ नही मजे ले रहा है ट्राफिक वाला।
ये भी पढ़ें
पीठ पर Zomato में नौकरी का बोझ और हाथों में UPSC की तैयारी के सपने...
Last Updated Apr 1, 2024, 7:00 AM IST