दिल्ली। हर साल यूपीएससी की परीक्षा में लाखों की तादाद में स्टूडेंट्स बैठते हैं। कुछ पहली ही बार में एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं कुछ चार बार में क्वालीफाई करते हैं कुछ हार मान लेते हैं। इस एग्जाम के लिए वह सालों से तैयारी कर रहे होते हैं। अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट में बड़ी-बड़ी फीस दे रहे होते हैं । लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आपने सिर्फ इंस्पायर होंगे बल्कि आपकी आंखों में आंसू भी आ जाएगा।

आंखों में सिविल सर्विस क्वालीफाई करने के सपने 

X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आयुष संगी नाम के अकाउंट में शेयर किया है। इसमें Zomatoका डिलीवरी एजेंट ट्रैफिक में फंसा हुआ है और वह UPSC का वीडियो देख रहा है। वीडियो पर कैप्शन लिखा हुआ है सपने मजबूरी और समय की तंगी। वीडियो को देखकर यह साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है कि यह डिलीवरी बॉय मजबूरी में यह काम कर रहा है और उसके सपने सिविल सर्विसेस को क्वालीफाई करने की है।

 

लोगों ने की तारीफ
वीडियो पर अब तक 65000 से ज्यादा इंप्रेशन आ चुके हैं ।वही एक यूजर ने लिखा "मैं इसे रिलेट कर सकता हूं" एक दूसरे यूज़र ने लिखा "अच्छा स्पिरिट" वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा "एक बीमारी है मोटिवेशन नहीं है" कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि "वह रील देख रहा है इससे एक्सीडेंट भी हो सकता है।


ये भी पढ़ें

रमजान में किया वादा निभाना है, और हमारे भेंट को स्वीकार करना है- क्यों हो रही है इस पुलिस वाले की ता...