Viral News: दुनिया में जिन देशों की आबादी कम हैं वहां की सरकारें लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं। उसके लिए पॉलिसी बना रही हैं लेकिन इसके बाद भी लोग बच्चे करने को तैयार नहीं। दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बच्चों से इतना प्यार है कि वह हर साल बच्चा पैदा करना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पहले से 12 बच्चे हैं और वो और बच्चे करने के लिए पति तलाश रही है। 

वायरल न्यूज। दुनिया में जिन देशों की आबादी कम हैं वहां की सरकारें लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं। उसके लिए पॉलिसी बना रही हैं लेकिन इसके बाद भी लोग बच्चे करने को तैयार नहीं। कारण हैं उनकी जिम्मेदारी उठाना और महंगाई में बच्चों को अच्छी जिंदगी देना मुमकिन नहीं। तो दूसरी तरफ दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बच्चों से इतना प्यार है कि वह हर साल बच्चा पैदा करना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पहले से 12 बच्चे हैं और वो और बच्चे करने के लिए पति तलाश रही है। 

12 बच्चों की मां को पति की तलाश

दरअसल, न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज की रहने वाली 37 वर्षीय वेरोनिका 12 बच्चों की सिंगल मदर हैं लेकिन वे और बच्चे चाहती हैं इसलिए पति की तलाश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेरोनिका को ऐसे शख्स की तलाश है जिनके पहले से 10 बच्चे हों। उनका तर्क है रैडफोर्ड्स परिवार में 22 बच्चे हैं। ये देखकर मुझे जलन होती है। इसलिए मैं और बच्चे चाहती हूं। 

View post on Instagram

14 साल की उम्र में दिया पहले बच्चे को जन्म

वेरोनिका अभी 37 साल की हैं। 14 साल में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वे पति से अलग हो गईं। उन्होंने दूसरी शादी रचाई और 11 बच्चों जन्म दिया लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब नए पति की तलाश में हैं। वेरोनिका का कहना है वह 10 बच्चों वाले पति की तलाश इसलिए कर रही हैं ताकि उनका परिवार पूरा हो जाए। वहीं उन्हें बच्चे पैदा करने में दिक्कत नहीं हैं। वो बताती है उन्हें ब्लड क्लॉट्स से जुड़ी बीमारी है जिस कारण वह गर्भ निरोधक गोलियां नहीं ले सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- Viral News: Kiss करने में न हो दिक्कत तो करवा लिए लिप फिलर, अब नहीं मिल रहा ब्वॉयफ्रेंड