वायरल डेस्क। आप सबने कई बार फिल्मों में वैपांयर को देखा ही होगा जो लोगों का खून का पीते हैं। कहा जाता है, अनके आपस अनोखी ताकत होती जिससे ये खाना न खाकर केवल इंसानी खून या जानवरों का खून पीते हैं। वैसे असल जिंदगी में इसे देखना सपने जैसा है लेकिन इसी बीच पोलैंड में आर्कियोलॉजिस्ट्स ने एक चौंकाने वाली खोज की है। जिसमें एक बच्चे के 400 साल पुराने कंकाल के अवशेष बरामद किए हैं। 

भयानक तरीके से किया गया बच्चे को दफन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौलेंड के एक गांव में बच्चे के 400 साल पुराने कंकाल के अवशेष मिले हैं। बच्चे बेहद डरावने तरीके से दफनाया गया था। उसका मुंह अजीब तरह से मुढ़ा हुआ था, बच्चे के पैरों में लोहें का ताला लगा हुआ था जो काफी ज्यादा वजनी था। आर्कियोलॉजिस्ट्स भी बच्चें का ऐसा कंकाल देखकर हैरान रह गए थे। आप भी देखिए बच्चे की कंकाल से जुड़ी ये तस्वीरें

 


'वैम्पायर चाइल्ड' समझकर बच्चे को किया दफन

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है गांव वालों ने बच्चो के वैम्पायर चाइल्ड बताया है। उनका कहना था कि, लोगों के डर को खत्म करने के लिए और वैम्पायर्स को क्रब से उठने से रोकने के लिए इस तरह की दफन करने की प्रथा अपनाई गई थी। बताया गया कि इस बच्चे के बाचे 30 अन्य अवशेषों के साथ इस तरह बच्चों के कंकाल बरामद हुए हैं। बच्चों के उम्र पांच से सात साल की बीच थी।