चैन्नई (Chennai) के ऑटो चालक (auto driver) का वीडियो वायरल हो रहा है, इसने कुछ मीटर नहीं बल्कि अपने ऑटो को दो पहियों पर 2.2 किमी की दूरी तक चलाकर गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था...देखें इस ऑटो ड्राइवर (auto driver) का कारनामा....
ट्रेंडिग डेस्क । भारत विविधताों का देश है, यहां हर धर्म जाति के लोग तो रहते ही हैं, यहां हर तरह की प्रतिभा भी देखने को मिल जाती है। देश में हर तरह की कला दिखाने वाले लोग मिल जाएंगे। कई बार तो इनके कारनामें देखकर आम आदमी दांतों तले अंगुली दबा लेता है। हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं।
चैन्नई के ऑटो चालक का गजब कारनामा
चैन्नई (Chennai) के ऑटो चालक (auto driver) का वीडियो वायरल हो रहा है, इसने कुछ मीटर नहीं बल्कि अपने ऑटो को दो पहियों पर 2.2 किमी की दूरी तक चलाकर गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया वीडियो
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है। बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है, हालांकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करता रहता है, लेकिन भारत में ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
गिनीज बुक ने इंस्टाग्राम पेज पर जिस वीडियो को शेयर किया है। इसमें आपको चैन्नई के जगतीश मणि (Jagathish Mani) ऑटो पर करतब दिखाते नजर आएंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में जगतीश एम. मणि ऑटो को दो पहियों पर 2.2 किमी की दूरी तक चलाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल
देखिए वीडियो-
गिनीज बुक ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करके इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “एपिक ऑटो-रिक्शा साइड व्हीली, चेन्नई, भारत के ऑटो-रिक्शा चालक (Auto-rickshaw driver) जगतीश एम. मणि ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया।
ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां
3 मिनट का शेयर किया वीडियो
गिनीज बुक ने इंस्टाग्राम पेज guinnessworldrecords पर तकरीबन 3 मिनट का ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जगतीश मणि अपने सजे धजे ऑटो को दो पहिए पर दौड़ा रहे हैं। जगतीश मणि ने अपने ऑटो को इसी तरह 2 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक दौड़ाया है। इस कारनामे को
रिकॉर्ड किया गया था। अब एक बार फिर गिनीज बुक ने पुराने वीडियो को जारी किया है।
Last Updated Oct 9, 2021, 11:03 PM IST