सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जलपरी का ड्रेस पहन कर नागिन डांस कर रही है। इस वीडियो पर लोग गजब गजब कमेंट कर रहे हैं और वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मुंबई। शादी में दो तरह के डांस बहुत मशहूर है एक तो बाराती डांस दूसरा नागिन डांस। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नागिन डांस बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे लोग नागिन नहीं अजगर डांस कह रहे हैं अब इस वीडियो के पीछे क्या सच्चाई है क्यों यह वायरल हो रहा है यह हम बताएंगे आपको आगे।


क्यों हो रहा है वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर 11am_queen अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसका कैप्शन लिखा हुआ है नागिन डांस के बाद आया अजगर डांस इस वीडियो में एक लड़की व्हाइट ड्रेस पहने हुए मुकुट लगाकर फर्श पर लेटी डांस कर रही है। एक शख्स इस लड़की के सामने बैठकर बीन बजा रहा है।

View post on Instagram
 


क्यों कहा लोगों ने अजगर डांस
दरअसल लड़की ओवर  वेट है और वह फनी तरीके से डांस कर रही है इसलिए लोगों को डांस देखते ही हंसी आ जा रही है।  इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब गजब गजब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा नागिन प्रेग्नेंट है क्या ? तो वही दूसरे ने लिखा यह तो एनाकोंडा डांस है भाई। एक यूजर ने लिखा भाई इसे कहते हैं भैंस के आगे बीन बजाना तो चौथी यूज़र ने लिखा यह नागिन नहीं एनाकोंडा है।


15 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़
इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं 15 मिनट से ज्यादा इससे भी उसे आ चुके हैं वही डांस देखकर यूजर इस पर खूब गजब गजब कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े

सिर से खोल दिये 1 मिनट में 77 बोतलों के ढक्कन!यूजर बोले हमारे घर की पार्टीज में भेजो...