इंटरनेट पर ऐसे वीडियो की भरमार है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जहां अपनी रिंग सेरेमनी में शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जो आपको हैरान कर देगा। 

वायरल डेस्क। आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक ऐसे वीडियो की भरमार है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। शादी से पहले रिंग सेरेमनी की रिवाज ज्यादातर लोगों के यहां देखने को मिलता है, हर कोई इसे स्पेशल बनाना चाहता है लेकिन कभी-कभी लोग इसे ज्यादा ही सीरियस ले लेते हैं। इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स रिंग सेरेमनी में लड़की को अंगूठी नहीं बल्कि टमाटर देते नजर आ रहा है।

रिंग सेरेमनी में गिफ्ट किया टमाटर 

गौरतलब है, इन दिनों देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। आम इंसान के लिए टमाटर खरीदना सपने जैसे हो गया है। इसी बीच अब टमाटर को शादी में गिफ्ट किया जा रहा है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Prabh Singh नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। होने वाले दुल्हा-दुल्हन की रिंग सेरेमनी है और दोनों को अंगूठी पहनाने की रस्म चल रही है। इसी बीच दूल्हा रिंग बॉक्स से अंगूठी की जगह टमाटर निकालता है जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ता है। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो

 

View post on Instagram
 

नेटिजन्स दे रहे जबरदस्त रिएक्शन

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हां बस जिंदगी में इतना अमीर होना है कि वह पार्टनर को टमाटर गिफ्ट कर सकें। अन्य ने लिखा कि ये रिंग सेरेमनी नहीं बल्कि टमाटर सेरेमनी है। फिलहाल आपका इस वीडियो के बारे में क्या कहना है ? 

ये भी पढें- Viral Video: दुनिया में जन्मा 'एलियन', डॉक्टर के उड़े होश