अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की  प्री वेडिंग का दूसरा दिन बॉलीवुड सेलेब्स की परफॉर्मेंस के नाम रहा। सलमान खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के डांस के साथ ही सिंगर सिंगर दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम का रंग जमा दिया। 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के दूसरे दिन फिल्मों सितारों और सिंगर्स ने खूब धमाल मचाया। फंक्शन में सलमान खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के साथ ही सिंगर दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस में सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। प्री वेडिंग के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने किया पति संग डांस

मॉम टू बी दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनने के बाद से फैंस उन्हें देखना चाहते थे। अंबानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेश के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने छन-छन चूड़ियां सॉन्ग में डांस किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फैंस को प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका के डांस करने से ऐतराज है। खैर फैंस होते ही चिंता करने के लिए हैं। 

View post on Instagram

सलमान भाईजान ने बांधा सेहरा!

रियल लाइफ में सेहरा न बांधने वाले सलमान खान ने कल रात सेहरा बांधा। जी हां! सलमान खान ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सेहरा बांध के मैं तो आया रे सॉन्ग पर डांस किया। परफॉर्मेंस देख सभी लोग झूम उठे। 

View post on Instagram

दिखा पावर कपल नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का प्यार 

जब स्टेज में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने 'प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग' में डांस किया तो वाकई समां बंध गया। दोनों का इसी सॉन्ग में रिहर्सल सोशल मीडिया में पहले वायरल हो चुका है। 

View post on Instagram

तीनों खान का दिखा EPIC TRIO

फिल्म इंडस्ट्री के तीन खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान बहुत कम ही साथ देखने को मिलते हैं। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में इन तीनों का एक साथ परफॉर्मेंस देख फैंस भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं। तीनों ने नाचो नाचो सॉन्ग में परफॉर्म किया। 

View post on Instagram

मां के साथ दिखी ईशा अंबानी की ट्यूनिंग

ईशा अंबानी ने मां के साथ रघुवर रीत सदा चली आई सॉन्ग में परफॉर्मेंस दी। मां बेटी की ट्यूनिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। 

View post on Instagram

डांस के साथ सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जमाया रंग

View post on Instagram

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में......

भारत के लोगों को 'डाउन टू अर्थ' लगीं बैड गर्ल 'रिहाना',