मनोरंजन। पिछले दिनों खबर आई थी कि  फेमस यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब जयपुर एफएसएल (FSL) रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जहर कोबरा करैत प्रजाति के सांप का है। इस सांप को बेहद खतरनाक माना जाता है। यदि ये  सांप इंसान को काट ले तो आसानी से व्यक्ति की मौत हो सकती है। जब मामला सामने आया था तब ये स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आखिर सांप कौन-सी प्रजाति का है। 

रेव पार्टी केस में दो व्यक्तियों का है नाम

एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ ही रेव पार्टी केस में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया था। इस व्यक्ति का नाम राहुल बताया गया था। नोएडा पुलिस ने रिमांड में लेकर व्यक्ति से पूछताछ की थी। अब व्यक्ति के पास से एक लाल डायरी बरामद हुई है। नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान  फरीदाबाद में बने एक वेयरहाउस से दो कोबरा सांपों को बरामद किया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राहुल से मिले हुए लोग ही सांपों का जहर निकालते थे। राहुल ने ही पुलिस के सामने एल्विश का नाम लिया था।

20 मिलीलीटर तक जहर हो चुका है जब्त

इस मामले में लगातार जांच चल रही है। अब तक करीब 5 कोबरा और नौ सांपों को बचाया जा चुका है। साथ ही 20 मिलीलीटर तक जहर को भी जब्त किया जा चुका है। इन सबके बाद लगता नहीं है कि एल्विश यादव की इस केस से छुटकारा पाने में कामयाब होंगे। 

तो अब क्या एल्विश की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अभी तक सिर्फ एल्विश का नाम लिया गया है। पुलिस को एल्विश के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। यदि ऐसा कोई सबूत मिलता है तो एल्विश की मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी। हालांकि एल्विश पहले ही वीडियो जारी कर बता चुके हैं कि उनका इस केस से कोई-लेना देना नहीं है।