एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हालिया रिलीज 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शहजादा' (Shehzaada) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। अब इस फिल्म की असफल होने पर खुद कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो उन्होंने आगे किसी भी फिल्म की रीमेक ना करने का फैसला लिया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में यह बयान दिया है।

कार्तिक आर्यन ने क्या कहा अपने बयान में?

बीबीसी एशियन से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा, "जब हम इसे बना रहे थे, तब हमें इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि यह कुछ ऐसा है, जिसे लोग पहले देख चुके हैं और मैंने उन्हें उसी चीज के लिए  थिएटर्स में दोबारा पैसा खर्च करते नहीं देखा। अब मेरा व्यापक दृष्टिकोण है।"

फ़रवरी में रिलीज हुई थी फ्लॉप 'शहजादा'

बात 'शहजादा' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है और यह फिल्म 17 फ़रवरी 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का ओरिजिनल वर्जन 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ थ, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने निर्देशित किया था।  

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फ़िल्में

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार समीर संजय विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। फिल्म ने लगभग 77.45 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं। कार्तिक की आने वाली फिल्मों में 'चंदू चैम्पियन' और 'भूल भुलैया 3' शामिल हैं।