एंटरटेनमेंट डेस्क। 69th National Film Awards का ऐलान हो चुका है। ‌आज का यह दिन बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड की घोषणा की है। जिसमें आलिया भट्ट और कृति सेनन को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है जबकि इस साल फिल्म पुष्पा द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है की इन विजेताओं को क्या अवार्ड मिलेगा और इन्हें कितनी प्राइज मनी मिलेगी और इसका आयोजन कौन करता है?

आखिर कौन करता है इस कार्यक्रम का आयोजन?

आपको बता दे, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हर साल 69th National Film Awards का ऐलान किया जाता है। इसके साथ ही डाडायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) की तरफ से इस अवार्ड में पूरा काम किया जाता है जिसमें अवार्ड के ऐलान से लेकर सेरेमनी तक के सभी कार्यक्रम शामिल होते हैं।

अवार्ड जीतने वालों को आखिर क्या दिया जाता है?

69th National Film Awards के विजेताओं को पुरस्कार के लिए अलग-अलग पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार दो तरह के होते हैं पहला स्वर्ण कमल और दूसरा रजत कमल। वहीं कुछ अवार्ड में नकद राशि के तौर पर पुरस्कार दिया जाता है जबकि कुछ केटेगरी में सिर्फ मेडल ही प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें- 69th National Film Awards: अलिया-कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस, 'पुष्पा' ने भी दिखाया जलवा