Oscars 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का ऐलान हो चुका है। इस बार की सेरेमनी खास रही। जहां कई एक्टर्स,निर्देशक और अन्य कलाकारों का ऑस्कर जीतने का सपना पूरा हुआ लेकिन पूरे समारोह में पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का जलवा दिखा। फिल्म ने एक दो नहीं बल्कि 7 पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) का पहला ऑस्कर जीतने का सपना भी पूरा हुआ। फिल्म को मिली इस सफलता की खुशी दुनियाभर में फैंस मना रहे हैं लेकिन क्या इसी बीच क्या आप जानते हैं  Oppenheimer फिल्म की कहानी क्या थी और ये कितने बजट में बनी थी? 

ओपेनहाइमर फिल्म की कहानी (Story of Oppenheimer)

दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की फोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (oppenheimer) एक बायोग्राफी आधारित ड्रामा फिल्म है। जो न्यूक्लियर बम के जनक कहे जाने वाले जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर (J. Robert Oppenheimer) की जिंदगी पर बेस्ड पर है। फिल्म ओपेनहाइमर के पहले न्यूक्लियर टेस्ट ट्रिनिटी को दिखाती है है जहां परीक्षण से पहले और उसके बाद होने वाली घटनाओं का जिक्र है। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 6052 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं भारत में भी ओपेनहाइमर की दीवानगी सिर चढ़कर बोली थी। ओपेनहाइमर ने इंडिया में लगभग 131 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

ओपेनहाइमर फिल्म का बजट (Oppenheimer film budget and collection) 

क्रिस्टोफर नोलन हॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है। उन्हें स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट करना बखूबी आता है। ओपेनहाइमर फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों परमाणु बम के परीक्षण की कहानी दिखाई। बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 180 मिलियन  डॉलर था। भारतीय रुपयों में ये रकम लगभग 1475 करोड़ के आसपास बैठती है। ये क्रिस्टोफर नोलन की चौथी सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म के बजट में सलार,जवान,आदिपुरुष,जैसी कई फिल्में समा जाएंगी। 

ये भी पढ़ें- Oscars Award 2024: दिलों में छाई फिल्म 'ओपेनहाइमर' को 7 अवॉर्ड, किलियन मर्फी बने पसंदीदा एक्टर