शबाना आज़मी ने साइबर क्राइम ( cybercrime ) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके ट्विटर अकाउंट पर फिशिंग अटैम्प्टस ( phishing attempts) की जा रही ई है।  शबाना के सपोर्टिंग स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शबाना आज़मी ( Shabana Azmi ) के नाम से उनके सपोर्टस और करीबियों को खास प्रोडक्ट की खरीदारी के मैसेज भेजे जा रहे हैं। दो मोबाइल नंबर से इस तरह के संदेश डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर सैंड किेए जा रहे हैं। शबाना आज़मी ने इसके खिलाफ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खुला नोटिस शेयर किया है। इसमें उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

शबाना आज़मी ने साइबर क्राइम ( cybercrime ) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके ट्विटर अकाउंट पर फिशिंग अटैम्प्टस ( phishing attempts) की जा रही ई है। शबाना के सपोर्टिंग स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। 

शबाना आजमी ने आइंटीफाई किए दो मोबाइल नंबर
शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट में नोटिस शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक, उनके करीबियों के पास एक एप स्टोर से खरीदारी करने को सजेस्ट किया जा रहा है । जावेद अख्तर की वाइफ ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें ये जानकारी मिली है कि हमारे कुछ सहयोगियों और एम्प्लाई को कथित तौर पर शबाना आजमी की तरफ से मैसेज दिया गया है। यह सरासर धोखाधड़ी की जा रही है । हम ऐशे की ऐप को खरीदारी के लिए प्रमोट नहीं कर रहे हैं। प्लीज़ ऐसे मैसेज को पूरी तरह से इग्नोर करें । इसकी किसी लिंक पर क्लिक ना करें । शबाना आज़मी ने अपने नोटिस में दो मोबाइल नंबर +66987577041 और +998917811675 भी बताए हैं, जिसके जरिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। 

Scroll to load tweet…


शबाना आज़मी ने ऐसे फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है। उनकी टीम इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है ।