एंटरटेनमेंट डेस्क, Dream Girl 2 Twitter Review । बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे ( Ayushmann Khurrana, Ananya Panday) की मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' ( dream girl 2 ) शुक्रवार 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है । 

ड्रीम गर्ल 2 मूवी साल 2019 में रिलीज़ हुई 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है । इसका डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है।  इस मूवी को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट था, वहीं अब जबकि फिल्म थिएटर में आ गई हैं तो इस पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं ।
 

क्रिटिक्स ने फिल्म के बारे में बताई अपनी राय  

क्रिटिक्स तरन आदर्श ने ड्रीम गर्ल 2 एंटरटेनिंग मूवी बताय है । उन्होंने इस मूवी को 3.5/5 रेटिंग दी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को ढाई घंटे तक बांधे रखती है। इसके कुछ सीन बहुत बेहतर बन पड़े हैं। देखें ट्विटर पर इस फिल्म के बारे में दर्शकों और क्रिटिक्स की राय... 

 

 

दर्शकों ने फिल्म की यूनिक स्क्रिप्ट और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है । पिछली दो फिल्मों के सुपरफ्लॉप होने के बाद आयुष्मान खुराना की ये मूवी निश्चित तौर पर उन्हें राहत देती दिख रही है। 

 


इंटरनेट पर ड्रीम गर्ल 2 की कॉमिक टाइमिंग की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है । आयुष्मान खुराना लड़की के अवातर में एकदम फिट एंड फाइन नज़र आए हैं। हालांकि अनन्या पांडे को लेकर दर्शकों ने बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। 

#DreamGirl2 is so funny and entertaining, I died laughing! #DreamGirl2InCinemasNow

 

कुछ दर्शकों  के साथ क्रिटिक्स ने भी ड्रीम गर्ल 2 के पहले पार्ट की अपेक्षा दूसरे पार्ट को बेहतर बताया है । 

 

 

 

 

 

 


ड्रीम गर्ल 2 के बारे में 
आयुष्मान और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 में इस बार एक्टर पूरी तरह से गर्ल अवतार में नज़र आ रहे हैं। कई सीन में उनकी अदाओं पर दर्शकों ने सीटी और ज़ोरदार तालियां पीटी हैं।   अनन्या पांडे के साथ उनकी जोड़ी थोड़ा मिस मैच लगी है। वहीं अनन्या अपनी एक्टिंग में भी प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुई हैं।  ये हल्की - फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसे फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है। बहरहाल ओव्हरऑल फिल्म की रेंटिग की बात करें तो हम इस मूवी को 3.5 रेटिंग देते हैं।

ड्रीम गर्ल 2 की स्टार कास्ट
अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, परेश रावल, अनु कपूर, विजय राज़, राजपाल यादव, असरानी, यूसुफ़ अली सलीम खान