सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। सलमान ने अपनी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज कर फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है क्योंकि फैंस को फिल्म बेहद पसंद आ रही है।   

‘भारत’ ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइये जानते हैं दूसरे दिन फिल्म की कमाई कितनी हुई।

ट्रेड एनालिटिक्स ने यह अंदाजा लगाया था कि फिल्म दूसरे दिन 20-30 करोड़ की कमाई करेगी। लेकिन सामने आए आंकड़ो उम्मीद से भी ज्यादा है। फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की, यानी की अब तक फिल्म ने कुल मिला कर 73.30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

यह आंकड़ा देखकर यह आराम से कहा जा सकता है कि फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी।

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये की र‍िकॉर्ड कमाई की। कई लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि फिल्म को वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच की वजह से नुकसान हो सकता है। मगर ऐसा हुआ नहीं और फिल्म ने कई अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े।

इसी के साथ ये फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है। पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म एंवेजर्स एंडगेम शामिल है। एंडगेम देशभर में 4 भाषाओं में रिलीज की गई थी। भारत साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने पहले द‍िन 53 करोड़ की कमाई की थी।

यह भी पढ़िए-सलमान खान को बड़ा झटका, र‍िलीज के दूसरे द‍िन ‘भारत’ को लेकर आई बुरी खबर

अब देखना ये होगा की सलमान की भारत बॉक्स ऑफिस पर और कितना धमाल मचाने वाली है।