सिंगापुर : मैडम तुसाद म्यूजियम में श्रीदेवी के मोम का पुतला उनकी प्रसिद्ध फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने हवा हवाई की थीम पर बनाया गया।  श्रीदेवी का वैक्स मूर्ति इतनी जीवंत है जैसे लग रहा हो कि श्रीदेवी खुद सामने आकर खड़ी हो गई हैं। 

शायद श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को भी ऐसा ही लगा। क्योंकि वह काफी समय तक अपनी मां के पुतले के सामने खड़ी होकर उसे निहारती रह गईं। 

इस वैक्स मूर्ति को बनाने में 20 एक्सपर्ट आर्टिस्ट्स की टीम ने पांच महीने तक काम किया। इसके लिए उन्होंने श्रीदेवी के परिवार के साथ मिलकर उनके पोज, एक्सप्रेशन, मेकअप और आइकॉनिक आउटफिट को रीक्रिएट करने में बहुत मेहनत की। 
बताया जा रहा है कि श्रीदेवी के आउटफिट को रीक्रिएट करना सबसे ज्यादा चैलेंजिग था। श्रीदेवी का क्राउन, कफ्स, ईयरिंग्स और ड्रेस में मौजूद 3D प्रिंट को कई टेस्ट के बाद का पूरा किया गया।

वैक्स कलाकारों ने अपना काम इतनी खूबसूरती से किया है कि एक पल के लिए तो किसी को भी लगेगा कि श्रीदेवी ही सामने खड़ी हैं। 

मैडम तुसाद सिंगापुर के जनरल मैनेजर एलेक्स वार्ड ने कहा था, 'श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की आइकॉन हैं। उनके बिना अल्टीमेट फिल्म स्टार एक्सपीरियंस जोन अधूरा है। हमें खुशी है कि मैडम तुसाद में श्रीदेवी की विरासत को जगह मिलेगी।'


इस स्टैच्यू के उद्घाटन के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपनी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी के साथ पहुंचे। बोनी के भाई संजय कपूर भी इस दौरान मौजूद थे और श्रीदेवी की बेस्ट फ्रेंड भी इस दौरान नजर आईं। बोनी कपूर इस दौरान इतने इमोशनल हो गए कि वह बात करते हुए रो पड़े थे।