अक्षय कुमार ने चंद्रयान 3 की सक्सेस पर ट्विटर पर स्पेशल मैसेज शेयर किया है। अक्षय कुमार ने लिखा, "लाखों भारतीय इसरो ( ISRO) को थैंक्स कह रहे हैं। सच तो यहा कि आपकी वजह से हम बहुत प्राउड फील कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । 'चंद्रयान-3' ( Chandrayaan 3) के विक्रम लैंडर ने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कर बड़ी अचीवमेंट हासिल की है । चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। इस मौके पर संजय दत्त, अजय देवगन, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्रिटी में अपने मैसेज शेयर किए हैं।
अक्षय कुमार ने शेयर किए इमोशन
अक्षय कुमार ने चंद्रयान 3 की सक्सेस पर ट्विटर पर स्पेशल मैसेज शेयर किया है। अक्षय कुमार ने लिखा, "लाखों भारतीय इसरो ( ISRO) को थैंक्स कह रहे हैं। सच तो यहा कि आपकी वजह से हम बहुत प्राउड फील कर रहे हैं। किस्मतवाला हूं जो भारत को इतिहास रचते देख पाया हूं।"
अनुपम खेर ने शेयर किए वीडियो
डैडी एक्टर अनुपम खेर ने चंद्रयान 3 की सक्सेस को जमकर एंजॉय किया है । उन्होंने दो वीडियो शेयर किए हैं । एक वीडियो में अनुपम अपनी टीम के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं । दूसरे वीडियो में एक्टर 'वंदे मातरम' को नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चंद्रयान 3 की सक्सेस पर अजय देवगन, संजय दत्त के साथ रवीना टंडन ने ट्वीट करके साइंटिस्ट को शुभकामनाएं दी है। वहीं सनी देओल ने गदर 2 का डायलॉग के साथ अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
संजय दत्त ने लगाई हाई जंप
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत की ऊंची छलांग, चंद्रयान-3 सफलता के साथ लैंड कर चुका है । अंतरिक्ष विज्ञान की खोज के बारे में यह हमारी बड़ी उपलब्धि है।
अजय देवगन ने दी बधाइयां
बॉलीवड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुशी जताते हुए लिखा, "हिस्ट्री क्रिएट हो चुकी है। इन पलों में गर्व महसूस कर रहा हूं । भारत माता की जय।"
ऋतिक रोशन को हुआ प्राउड फील
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी चंद्रयान 3 की सफलता पर ट्वीट किया, "ऋतिक ने लिखा, बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं, इसरो को बधाई और मेरी तरफ से पूरा सम्मान ।
चंद्रयान 3 की सफलता पर कार्तिक आर्यन ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया है।