ऑस्कर पुरस्कार विजेता और संगीतकार एआर रहमान ने पहली बार महिलाओं के समर्थन में बोलकर मीटू कैम्पेन का समर्थन किया है।
भारत में कई हफ्तों से चल रहे मी टू कैम्पेन को काफी समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के तहत मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं ने अपने साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को उजागर किया है। इसी बीच ऑस्कर पुरस्कार विजेता और संगीतकार एआर रहमान ने पहली बार महिलाओं के समर्थन में बोलकर मीटू कैम्पेन का समर्थन किया है।
कुछ नामों पर यकीन करना मुश्किल
संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि मैंने मीटू कैम्पेन के तहत बहुत चीजों को देखा और समझा है। कुछ नामों को सुनकर तो मुझे भी विश्वास नहीं हुआ। मेरे लिए उन नामों पर यकीन कर पाना आसान नहीं था, फिर चाहे वह पीड़िता का हो या दोषी का। मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे कार्य क्षेत्र में महिलाओं के सम्मान को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। हमें उन लोगों के साथ खडे होकर उन लोगों का मनोबल और बढ़ाना चाहिए, जो अपने साथ हुए उत्पीडन को सबके सामने कहने की हिम्मत दिखा पा रहे हैं।
गीतकार वीरामुथ पर भी लगे आरोप
एआर रहमान का यह बयान लंबे समय तक उनके सहयोगी रहे तमिल गीतकार वीरामुथ पर कई महिलाओं द्वारा आरोप लगाने के बाद आया है। वीरामुथ पर उनके साथ काम करने वाली कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। जिनमें लोकप्रिय गायिका चिन्मयी भी शामिल हैं।
टीम के साथ बनाते हैं अच्छे सम्बंध
संगीतकार एआर रहमान ने आगे कहा कि वह अपनी टीम के साथ अच्छे सम्बंध बनाकर चलते हैं। वह हर उस व्यक्ति का समर्थन करते हैं, जो प्रतिभाशाली है और उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम हमेशा यही कोशिश करती है कि सभी को एक सुरक्षित वातावरण मिले, जहां हर कोई खुलकर अपनी रचनात्मकता दिखा सके, कुछ नया कर सके और सभी सफल हो सकें।
इंटरनेट देता है बोलने की आजादी
रहमान ने चिन्मयी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कुछ भी नहीं बोला है, लेकिन उन्होंने और लोगों की तरह इस आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया अपनी बात रखने के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम है, परंतु हमें एक नई इंटरनेट न्याय व्यवस्था बनाने में सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है।
— A.R.Rahman (@arrahman) October 22, 2018
Last Updated Oct 23, 2018, 5:33 PM IST