निर्माताओं ने कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिडाना से नाता तोड़ लिया है। क्योंकि विक्की भी #MeToo के चक्कर में आ गए हैं। विक्की पर अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' के निर्माताओं ने कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिडाना से नाता तोड़ लिया है। क्योंकि विक्की भी #MeToo के चक्कर में आ गए हैं। विक्की पर अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
अभिनेत्री कृतिका ने विक्की सिडाना पर वर्ष 2013 में उनके साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय में इस बाबत एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज हो गई है।
निर्माताओं ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, "एक प्रोडक्शन हाउस होने के नाते, हम 'मी टू' आंदोलन के साथ हैं और हमने किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करने का निर्णय लिया है। विक्की सिडाना के साथ हमारा सहयोग जांच पूरी होने तक निलंबित रहेगा।" फिल्म में यूलिया वंतूर भगवान कृष्ण की शिष्या के रूप में दिखेंगी। इसका निर्देशन प्रेम आर. सोनी कर रहे हैं।
यूलिया की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। यूलिया ने #MeToo कैंपेन पर बयान देते हुए कहा है कि, 'मैं इस मुहिम का सपोर्ट करती हूं। यह एक बहुत संजीदा मुद्दा है। लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कीमत पर इसका गलत इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए। कई बार इसके तहत लगाए गए आरोपों के चलते किसी भी व्यक्ति की जिंदगी खराब हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर मैं कहूंगी कि किसी भी महिला को अपने साथ होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। लेकिन यह आवाज बेहद जिम्मेदारी के साथ उठाई जानी चाहिए।"
Last Updated Oct 25, 2018, 6:06 PM IST