3 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार यूट्यूब और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का दर्शकों को बेसब्री से इतजार है। 3 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार यूट्यूब और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर इसे देखने वालों की संख्या 8,173,262 से ज्यादा पहुंच गई है।
ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इसकी जम कर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय का विलेन अवतार देखकर सभी हैरानी में हैं और उनके इस लुक को लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। वहीं रजनीकांत इस फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे है।
जहां फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों ने तारीफ की है वहीं कई दर्शक ऐसे भी हैं जिनको ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया। यहां तक की एक यूजर ने ट्रेलर को वीडियो गेम तक कह डाला। यूजर ने लिखा है- जिस तरह की उम्मीद थी उसके मुताबिक मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। वीएफएक्स या सीजीआई जिसका भी इस्तेमाल किया गया हो यह वीडियो गेम की तरह लग रहा है।
Akki sir...Being truth..i didn't like the trailer coz it wasn't as expected.Vfx CGI whatever is used but seems like video game....Keeping this out, i know you will not make us sad when we watch movie...☺☺High hope from 2.0
— Abhishek Timalsina (@AbhishekTimal10) November 3, 2018
#2Point0Trailer is so so so bad that the original trailer itself seems to be #FanMade. It's gonna be Hilarious. #MemeFest #Lol
— Jdip S. (@JdSubhashis) November 3, 2018
बता दें रजनीकांत इस फिल्म में डॉ. वसीकरण और चिट्टी के किरदार में दोबारा नजर आएंगे और अक्षय कुमार डॉ. रिचर्ड नामक किरदार निभा रहे हैं। यह दोनों स्टार्स पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।
Last Updated Nov 4, 2018, 2:52 PM IST