जब बात आती है क्रिसमस त्यौहार की तो सबसे पहले दिमाग में आता है क्रिसमस ट्री और हर जगह होने वाली शानदार सजावट की। हर साल मॉल, घर, दुकानों और होटलों में काफी खूबसूरती के साथ सजावट की जाती है। इस दौरान यह प्रतियोगिता भी रखी जाती है जिसमें यह देखा जाता है कि किसका क्रिसमस ट्री सबसे अच्छा और लंबा है। ऐसे में तमिलनाडु में स्थित होटल ‘ले मेरिडियन’ ने भारत का इस साल का सबसे लंबा क्रिसमस ट्री बना कर प्रतियोगिता जीत ली है। इनका क्रिसमस ट्री इतना लंबा था कि होटल की छत तक छू रहा था। 

यह ट्री काफी विशाल था, उसे 3 किलोमीटर लंबे टिनसिल से लपेटा गया था। ट्री में 1.8 किलोमीटर तक, स्टार, लैंप, जिंगल बेल्स और अन्य सजावट का सामान लगाया गया था। इस ट्री की 165 फिट ऊंचाई और निचे से 18 फिट डायमीटर है।

ट्री को उसकी जगह पर खड़ा करने में 24 इंजीनियर और होटल के स्टाफ के साथ मिल कर 24 घंटों का समय लगा।