आमिर खान ने शेयर किया अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का पोस्टर जारी, कुछ इस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं आमिर।  

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का उनके फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म में आमिर की पहली झलक यानी फिल्म का पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं। आमिर फिल्म में एक ठग अमीर अली का रोल निभा रहे हैं, जो ठगी करने के लिए तरह तरह का रुप धारण करता है। जिसमें से एक फिरंगी लुक की झलक पोस्टर में दिखाई गई है।

आमिर ने जो पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें आमिर के कपड़े बहुत अजीब हैं, जो कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के कैप्टन ‘जैक स्पैरो’ की तरह दिखाई दे रहे हैं। आमिर ने हरे रंग की जैकिट और सर पर टोपी पहनी हुई है। साथ ही उनके पास एक शराब की बोतल भी है और आमिर की आखें लाल रंग की दिखाई गई हैं।

आमिर ने पोस्टर शेयर करने के साथ लिखा है, "और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह... हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको... सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम... दादी कसम !!!”

Scroll to load tweet…

आमिर के इलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और विदेशी अभिनेता लॉय्ड ओवन भी हैं।

View post on Instagram

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फ़िलिप मीडोज टेलर बुक में मौजूद एक कहानी को दर्शाया जाएगा। यह फिल्म 8 नवम्बर को रिलीज होगी।