आराध्या बच्चन की पार्टी में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान पहुंचे और इसकी तस्वीर अमिताभ बच्चन ने जारी किया है। लेकिन वह एक बात से बिग बी से नाराज हो गए। 

बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन 16 नवंबर 7 साल की हो गई। इस मौके पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमे बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे शामिल हुए। 

पार्टी में शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम खान भी आया था। अबराम बिग बी को अपने दादा मानते हैं, इसका जिक्र शाहरुख खान पहले भी कर चुके हैं। लेकिन पार्टी में अबराम अपने दादा यानी बिग बी से नाराज हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन उनके साथ मन्नत (शाहरुख के घर) में नहीं रहते।

View post on Instagram

अमिताभ बच्चन ने नन्हें अबराम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर जारी की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "और ये हैं अबराम खान, शाहरुख खान के छोटे बेटे... जो पूर्व रूप से मुझे अपने पिता का पिता मानते हैं और यह सोचते हैं कि शाहरुख के पिता उनके घर पर क्यों नहीं रहते?"

View post on Instagram

अबराम के अलावा पार्टी में आराध्या के कई नन्हे फ्रेंड आमंत्रित थे।

View post on Instagram