अभिनेता ऋषि कपूर की सेहत को लेकर इनदिनों सनसनी फैली हुई है। हाल ही में जब उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर की तो फैंस ऋषि की हालत देखकर काफी चिंता में आ गए है। तस्वीरें देख सभी के मन में एक ही सवाल था कि ऋषि किस बीमारी से जूझ रहे हैं?

जब इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि वह किस बीमारी का इलाज करवाने अमेरिका गए हैं तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि कैंसर से पीढ़ित है और अमेरिका में अपना इलाज करवाने गए हैं।

बता दें ऋषि ने अमेरिका जाने से पहले फैंस के साथ सोशल मीडिया पर यह बात शेयर की थी कि वह अमेरिका जा रहे हैं और अपना इलाज करवा करवा कर वापस लौटेंगे। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वह किस चीज का इलाज करवाने जा रहे हैं।   

लेकिन अब इस बात का पता लग गया है कि वह अमेरिका में कैंसर का इलाज नहीं करवा रहे और न ही उनको कैंसर हुआ है। इस बात की पुष्टी रणधीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में की है। उन्होंने कैंसर की खबर को गलत बताया है। 

लेकिन अब आखिरकार ऋषि कपूर ने अपनी सेहत को लेकर खुल कर बात की। ऋषि कपूर ने कहा कि उन्हें लगा कि जो इलाज अभी चल रहा है वह जल्द खत्म हो जाएगा और वह लौट आएंगे। 

उन्होंने कहा, मेरा इलाज चल रहा है, उम्मीद है कि मैं जल्द सेहतमंद होकर लौटूंगा। इलाज की प्रक्रिया लंबी और थकाने वाली है। इसके लिए धैर्या की जरूरत है। लेकिन दुर्भाग्यवश वह मेरे पास नहीं है। ऋषि कपूर ने कहा कि वह इस समय को एक ब्रेक की तरह ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, शुक्र है, मैं इस वक्त फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा, मैं इस वक्त अपना दिमाग खाली रखना चाहता हूं और खुद को रिफ्रेश करना चाहता हूं। इलाज की प्रक्रिया के जरिए मुझे मिला ये ब्रेक एक थेरेपी की तरह काम करेगा। खबर है कि ऋषि कपूर अप्रैल तक भारत लौट सकते हैं।