पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने सनी देओल को पार्टी में शामिल होने पर पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। नई दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे सनी के साथ केन्द्र सरकार के शीर्ष मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल मौजूद थे।

पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

Scroll to load tweet…

सनी देओल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से पिछले सप्ताह ही पुणे हवाईअड्डे पर थोड़ी देर के लिए मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘‘मेरे पिता (बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र) अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं।’’  

देओल ने आगे कहा था, ‘‘मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा। मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा।’’

जानकारी के मुताबिक ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले सनी देओल को पार्टी लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर या चंडीगढ़ सीट से खड़ा कर सकती है।

Scroll to load tweet…

इससे पहले गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत विनोद खन्ना (भाजपा) ने किया था। खन्ना के निधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी।

सनी देओल की मां और भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी मथुरा से चुनाव मैदान में हैं।