बॉलीवुड के किंग खान और दबंग खान की फिल्में कितना कमाती है यह सभी जानते हैं। इन दोनों का फिल्म में होना ही फैंस के लिए काफी होता है अब ऐसे में फिल्म पैसा न कमाए ये हो नहीं सकता। लेकिन इन दोनों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और है जो फैंस के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। हम बात कर रहें हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार की। अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में लेकर आते हैं और इसी के साथ उनकी कमाई भी बेहद ज्यादा है। 

लेकिन आज ये देखना होगा कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है। लेकिन फिल्मों के जरिए नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए। क्योंकि स्टार्स की केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि काफी जगह डिमांड हैं। अब ऐसे में सबसे ज्यादा डिमांड किसकी है, चलिए देखते हैं।  

हाल ही में सामने आई ताजा रिपोर्ट के जरिए ये बात सामने आई है कि अक्षय कुमार 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। जी हां, उन्होंने तीनों खान्स को पछाड़ दिया है। यहां तक की सलमान, आमिर और शाहरुख टॉप 5 में भी अपना स्थान नहीं बना पाएं हैं।    

अब देखना यह है कि अगर सलमान, आमिर और शाहरुख टॉप 5 में भी नहीं हैं तो बॉलीवुड के ऐसे कौन से सितारें हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। 

1)बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में कम फिल्में कर के भी अपनी जगह काफी अच्छे पद पर बना ली है। रणवीर 84 करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और सिम्बा जैसी फिल्में कर के वह सभी के लोकप्रिय हो गए और इसी के कारण वे कं‍पनियों की पसंद बने हुए हैं।

2)एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 75 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अमिताभ बच्चन (72 करोड़ रुपये) चौथे और आलिया भट्ट (68 करोड़ रुपये) के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

3)बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 56 करोड़ रुपये के साथ छठे नंबर पर हैं। 

4)वरुण धवन 48 करोड़ रुपये सातवें, सलमान खान 40 करोड़ रुपये आठवें, करीना कपूर खान 32 करोड़ रुपये नौवें और कैटरीना कैफ (30 करोड़ रुपये) के साथ दसवें नंबर पर हैं।

इन सब आंकड़ो को देखकर लगता है कि सेलिब्रिटीज की इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 से 2018-19 में काभी बढ़ गई है। बता दें 2017 में इंडॉर्समेंट वैल्यू 795 करोड़ रुपये थी जो कि 2018 में बढ़कर 995 करोड़ रुपये हो गई है।