अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में फिल्म ने अभी तक अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बनाई हुई है और अब तक 93 करोड़ रूपये से अधिक कमाई कर ली है।
खिलाड़ी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ ने रिलीज होने के 6 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना सॉलिड रिकॉर्ड बरकरार बनाया हुआ है। 'केसरी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग की थी।
अब फिल्म की कुल कमाई 93 करोड़ 49 लाख रूपये हो गई है। यह कलेक्शन देखकर साफ कहा जा सकता है कि इस हफ्ते फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आसानी से पहुंच जाएगी।
यह फिल्म 'सारागढ़ी के युद्ध' पर आधारित है। सन् 1897 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में लड़ाई हुई थी, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ लड़ाई की थी।
बस इसी को दिखाते हुए इस फिल्म को बनाया गया है। इसी के साथ फिल्म में अक्षय का रोल भी काभी दमदार है और दर्शक अक्षय की एक्टिंग को भी काफी पसंद किर रहे हैं।
यह भी पढ़िए-‘Kesari’ 3rd Day Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़
इसी के साथ ‘केसरी’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी और साथ ही अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘गोल्ड’ के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।
फिल्म ‘केसरी’ होली के दिन रिलीज हुई थी यानी की 21 मार्च को। फिल्म को देखने के बाद अब तक दर्शकों के बेहतरीन रिव्यू ही सामने आए हैं।