जब अक्षय रैंप वॉक करने रैंप पर उतरे तो अचानक से बत्ती गुल हो गई।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपना बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं लेकिन साथ ही अपने स्टंट और अनोखे प्रदर्शन के लिए भी खास जाने जाते हैं। तो एक बार फिर अक्षय ने अपने अलग अंदाज में एक फैशन शो में रैंप वॉक करके सबको चौंका दिया है।

दरअसल हुआ यह था कि जब अक्षय रैंप वॉक करने रैंप पर उतरे तो अचानक से बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोग लाइट-लाइट चिल्लाने लगे, इसके बाद जो हुआ वह काफी रोचक व मनोरंजक था। क्योंकि लाइट जाने के बाद अक्षय इमरजेंसी लाइट के सहारे सभी कि ओर रोशनी करते हैं।

Scroll to load tweet…

बता दें अक्षय ने यह रैंप वॉक एवररेडी बैटरी के लिए की थी। क्योंकि इस कंपनी ने सफलता के साथ अपने 25 साल पूरे कर लिए थे।

बात करें अक्षय की आने वाली फिल्म की तो जल्द ही ‘2.0’ आने वाली है। यह फिल्म अब तक की बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है जिसमें अक्षय एक विलेन का रोल निभाते दिखेंगे। इसके बाद अक्षय की 2019 में हाउसफुल 4, हेरा फेरी 3, केसरी फिल्म आएंगी।