प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परिक्षा से पहले स्कूल के बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की थी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को सफलता कैसे प्राप्त करें यह बताया और परीक्षा का स्ट्रेस ना ले इस बात की भी नसीहत दी। 

पीएम की बच्चों के साथ इस मुलाकात पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सराहा और ट्वीट किया है। अक्षय ने अपने ट्वीट में बच्चों के माता-पिता को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों पर कभी पढ़ाई का दवाब न बनाए। इसके साथ अक्षय ने यह भी बताया कि वह बचपन में कभी भी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। 

अक्षय ने ट्वीट कर लिखा है- 'ऐसी बात जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं...मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता की दुआओं और मेहनत की वजह से मुझे लगता है, मैंने जो भी थोड़ा बहुत किया है, अच्छा किया है। अब एग्जाम आ चुके हैं, मैं छात्रों और माता-पिता से कहना चाहूंगा कि सिर्फ परीक्षाओं से आगे भी जिंदगी में काफी कुछ है।' 

अक्षय कुमार ने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी  का 'परीक्षा पे चर्चा' वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा में सफलता हासिल करने के टिप्स दिए हैं।